मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- सिखेड़ा। गांव निराना में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीओ राजू कुमार साव, थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा और साइबर क्राइम प्रभारी सुल्तान सिंह ने साइबर क्राइम से बचने तथा महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा मुजफ्फरनगर के साइबर थाना प्रभारी सुल्तान सिंह द्वारा बहन बेटियों व लोगों को अनजान नम्बर वाले व्यक्तियों को ओटीपी ना देने व एपीके फाइल डाउनलोड ना करने तथा अनजान कॉल करने वाले व्यक्तियों के प्रलोभन में न आने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पंपलेट भी वितरित किए गए। निरीक्षक अपराध लोकेन्द्र पाल सिंह, दरोगा देवेन्द्र सिंह,...