बलरामपुर, नवम्बर 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में महिला बीट अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों ने स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा, अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं को वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के साथ साइबर हेल्पलाइन-1930 जैसी महत्वपूर्ण नम्बरों के सेवाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा, महिलाओं और बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, महिला अधिकारों और कानूनी प्रावधा...