हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई। शहर के मोहल्ला सराय थोक पूर्वी निवासी जैनब पत्नी जुबैर ने प्रार्थनापत्र में कहा कि मोहल्ले का निवासी दिव्यांग अमजद महिलाओं व बच्चों को परेशान कर रहा है। जब उसके पति ने समझाने की कोशिश की तो उसने गालीगलौज की। धारदार अस्तूरा से हमला कर दिया। इसकी सूचना कोतवाली में दी गई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उसके हौंसले बुलंद हैं। थाना पुलिस का कहना है कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...