छपरा, फरवरी 25 -- छपरा, हमारे संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर चौथे दिन जिला स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला व बाल विकास सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी को लेकर आवाज दो का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें कई स्कूल की शिक्षिकाएं व छात्राएं शामिल हुए। पुलिस पदाधिकारी शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राओं के बीच महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराध जैसे जुवेनाइल एक्ट, बाल श्रम निषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, महिलाओं के विरूद्ध घरेलू हिंसा अधिनियम से संबधित प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। ट्रेनिंग डीएसपी ईशा गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर रहमान दानिश, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता के लिए उपाय बताये गये। उधर भगवान बाजार थाने में बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी ...