गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- संग्रामपुर, संवाददाता। ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सीएचसी संग्रामपुर चिकित्सकों व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी झेल रहा है। अस्पताल में न तो महिला डाक्टर हैं और न ही बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर की तैनाती है। जिससे महिलाओं व बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी नहीं है। जिससे मरीजों को निजी केन्द्रों पर पैसे खर्च कर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है। अस्पताल का भवन और आवासीय भवन मरम्मत के अभाव में जर्जर हो रहे हैं। वहीं अस्पताल परिसर में पड़े तीन एंबुलेंस वाहन जंग खा रहे हैं। तीन डाक्टरों के भरोसे लाखों की आबादी का इलाज सीएचसी संग्रामपुर में तीन एमबीबीएस डाक्टर तैनात हैं। एक दंत चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति है। वहीं एक स्टाफ नर्स, दो लैब टेक्नीशियन व छह वार्ड ब्व...