रामगढ़, जून 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्री शीतला माता मंदिर जनहित महिला कल्याण समिति की ओर से शनिवार को शीतला माता मंदिर के प्रागंण में नि:शुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। मौके पर अनेक छात्राएं उपस्थित थी। समिति के सचिव संरक्षक रमा शर्मा और यशोदा देवी ने संयुक्त रूप से सेंटर का शुभारंभ फीता काट कर किया। सिलाई सेंटर के शिक्षिका हनी नारंग ने सभी छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए दिशा निर्देश दिया। कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक दिन शाम 3-4 बजे तक नि:शुल्क सिलाई का शिक्षा प्रदान की जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। मौके पर समिति के सचिव रमा शर्मा ने कहा कि समिति की ओर से लगातार सेवा का काम करते आए है। इस बार हमलोग महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सिलाई सेंटर का शुभारंभ कि...