अमरोहा, दिसम्बर 10 -- सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में बुधवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। शक्ति दीदी व बीट आरक्षियों ने छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण किया। 1090, 112, 1098 समेत अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग व किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। इस दौरान सविता रानी, मंजू शर्मा, सुलेखा चौधरी, नेहा, कोमल, बबीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...