अमरोहा, मई 18 -- बारातियों पर महिला व किशोरियों के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की है। बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि बीती एक मई को गांव निवासी कुछ महिलाएं व किशोरी आजमपुर से आ रही थीं। रास्ते में गांव नवाबपुरा में एक बारात चढ़ रही थी। आरोप लगाया कि बारात में शामिल शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की। इस बावत एसपी स्तर पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उन्होंने थाना बछरायूं में पूर्व में शिकायतकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है। मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...