खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया । नगर संवाददाता महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं में सामाजिक गतिविधि बढ़ी है। महिलाएं संवाद के माध्यम से अपनी अपने बातों को रख रही है। खासकर महिलाएं अब दहेज प्रथा और बाल विवाह की रोकथाम , महिलाओं के अधिकारों की रक्षा , नशा मुक्त समाज और घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए संकल्प और शपथ ले रही हैं। मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान संसारपुर के ललिता देवी ने कहा कि परमानंदपुर में सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है, लेकिन भवन जर्जर है, इसलिए शौचालय भवन मरम्मत करवाई जाए अथवा नया भवन का निर्माण किया जाए। वहीं गोगरी प्रखंड के काजीचक गांव की मनीषा दीदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई। पैकांत पंचायत के विश्वास ग्राम के वार्ड नंबर 5 के महिलाओं द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी की मांग की गईै। वह...