आगरा, नवम्बर 12 -- सोशल नेटवर्किंग पर महिलाओं की आपसी मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो बुधवार की शाम लगभग 6 बजे सामने आया, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे के साथ झगड़ती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पटियाली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने जांच पड़ताल कराई। उन्होंने बताया कि यह घटना थाना क्षेत्र के गांव दरियावगंज की है। जांच में पता चला कि घटना 10 नवम्बर 2025 को एक ही परिवार की महिलाओं के बीच आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट से संबंधित है। पुलिस ने घटनास्थल पर टीम भेजकर मामले की जांच कराई है। झगड़े में बबली पत्नी पुष्पेंद्र और उसकी सास सुखरानी पत्नी रामनिवास घायल हुई हैं। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। घटना के संबंध में बबली ने राजवीर पुत्र मिट्ठू लाल, विटोला पत्नी राजवीर एवं शिवानी पुत्री राजवीर क...