बिजनौर, फरवरी 15 -- भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल, नर्सिंग प्राचार्या डॉ. विजया डी, उप निदेशक डॉ. अजय गुप्ता, सह निदेशक डॉ. पुष्पनील वर्मा, जनरल मैनेजर फाइनेंस सीए दुष्यंत कुमार ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल ने सेमिनार के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. विजया डी ने पोलयोस्टिक ओवरियन डिजीज के विषय मे अपनी प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि पीसीओडी एक हार्मोनल डिसऑर्डर है, जो महिलाओं में बांझपन का प्रमुख कारण है। यह एक तरह का मेटाबॉलिक डिसऑर्डर भी होता है। पीसीओडी के कारण अंडाशय में मेल हॉर्मोन और सिस्ट का अत्यधिक उत्पादन होता है...