नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बवासीर (hemorrhoids) की बीमारी ऐसी है, जिसका सही समय पर इलाज न कराया जाए तो ये घातक बन सकती है। इस बीमारी के बारे में अब भी लोगों को बात करने में शर्म आती है और यही वजह है कि लोग इससे जूझते रहते हैं। कई बार पाइल्स की समस्या बढ़कर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है। 26 साल की एक लड़की ने 3 साल तक बवासीर समझकर बीमारी को नजरअंदाज किया और फिर उसे पता चला कि वह रेक्टम कैंसर था। डॉक्टर यही सलाह देते हैं कि शरीर में आपको कोई भी लक्षण लंबे समय तक दिखे, तो फौरन चेकअप कराएं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि बवासीर सिर्फ मर्दों को होता है, जबकि ये सच नहीं है। अब ये बीमारी औरतों में भी तेजी से बढ़ रही है। इसके शुरुआत में ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, जिन्हें जानना काफी जरूरी है। वरना ये बीमारी गंभीर हो जाएगी। चलिए बताते हैं बवा...