देवरिया, मई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को कौन्तेय विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंतेयनगर में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो*. पूनम टंडन ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण में महिलाओं की बड़ी उपस्थिति ने यह प्रमाणित किया है कि उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है । उन्होंने कहा कि माताओं से अच्छा अपने बच्चों का ख्याल दूसरा कोई नहीं रख सकता है । मां इस पृथ्वी पर ईश्वर कि श्रेष्ठ रचना है । कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पूर्व कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि मां से बड़ा कोई नहीं है । माता जन्म देने वाली हो या मातृभूमि हो, माता का स्थान दूसरा कोई नहीं ले सकता । उन्होंने उपस्थित सम्पूर्ण माताओ...