औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- वर्ल्ड ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के अवसर पर महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम सदर अस्पताल, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में हुआ, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से इसका आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रेस्ट ऑन्को सर्जन डा. निहारिका राय ने महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर डीएस डा. अरविंद कुमार और जिला परियोजना प्रबंधक मो. अनवर आलम भी उपस्थित थे। डा. निहारिका राय ने कहा कि स्तन कैंसर दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है और इसकी एक बड़ी वजह असंतुलित जीवनशैली है। स्तनपान नहीं कराने, मोटापा, शराब और धूम्रपान जैसी आदतें जोखिम बढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन स्तन और अंडाशय के कैंसर ...