बलरामपुर, मई 30 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस बलरामपुर, संवाददाता। रूरल डेंटल सोसाइटी फॉर ओरल डिजीज प्रिवेंशन एंड क्योर की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के आयोजन को लेकर वीर विनय चौराहा स्थित एक होटल में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय कर प्रतिभागियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। मुख्य वक्ता डॉ निधि सिंह ने कहा कि किशोरियों एवं महिलाओं में तंबाकू सेवन का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि तंबाकू उद्योग फ्लेवर युक्त ई-सिगरेट और आकर्षक उत्पादों के माध्यम से युवाओं को निशाना बनाया रहा है। जो महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस और प्रजनन संबंधी जोखिम बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि तंबाकू उद्योग की इन चालों के खिलाफ एकजुट होकर युवाओं को जागरूक किया जाए। अंत में सभी न...