रांची, नवम्बर 9 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के कदमा जतरा मैदान में रविवार को 'ग्रामीण उत्थान सहयोग संस्था कांके' द्वारा पुरुष और महिला वर्ग के फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। महिला वर्ग का फाइनल मैच स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब चरदी, कांके और नगड़ी की टीम के बीच खेला गया। इसमें स्टार वॉरियर्स क्लब चरदी ने 1-0 गोल से जीत हासिल की। स्टार वॉरियर्स की खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा ने निर्णायक गोल दागा। मुख्य अतिथि कांके प्रखंड के उप प्रमुख अंजय बैठा ने विजेता टीम को 10,000 रुपये और एक कप, जबकि उपविजेता टीम को 6,000 रुपये और एक कप देकर सम्मानित किया। पुरुष वर्ग में अंडर-12 और अंडर-16 के फाइनल मैच खेले गए। अंडर-12 में संत जोसफ स्कूल विजेता रहा, जबकि कोल्या कननंदू उपविजेता रहा। अंडर-16 में सेमरटोली, कांके विजेता रहा, जबकि नगड़ी, कांके उपविजेता र...