नई दिल्ली, अगस्त 13 -- काफी सारी महिलाओं को पथरी की समस्या हो जाती है। जिससे कई तरह की असुविधा का सामना करना पड़ता है। गालब्लैडर लिवर के नीचे छोटा सा ऑर्गन होता है जो डाइजेशन में खास भूमिका निभाता है। गालब्लैडर को पित्ताशय भी कहते हैं जो बाइल एसिड को रिलीज करने और स्टोर करने का काम करता है। इस एसिड लिक्विड से लिवर फैट को डाइजेस्ट करने और अब्जॉर्ब करने का काम करता है। लेकिन जब बाइल के कंपोनेंट्स कोलेस्ट्रॉल और बिलिरुबिन इंबैलेंस हो जाते हैं तो सॉलिड में बदल जाते हैं और ये गालब्लैडर में स्टोन डेवलप करने लगते हैं। आमतौर पर महिलाओं को गालब्लैडर में पथरी की शिकायत ज्यादा सुनने को मिलती है। जिसके लिए कुछ खास कारण जिम्मेदार होते हैं।महिलाओं में गालब्लैडर की पथरी के कारणहार्मोनल बदलाव महिलाओं में गालब्लैडर की पथरी के लिए सबसे ज्यादा कॉमन कारण हार...