मुंगेर, अक्टूबर 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार से संबद्ध विद्या भारती विद्यालय की ओर से नगर के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिवेड़वाल सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को सप्त शक्ति संगम-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन आंचल कुमारी ने किया जबकि अध्यक्षता दीपा केशरी ने की। मुख्य वक्ता शिक्षिका राखी कुमारी केशरी और चमन शाह विद्या मंदिर बांका की संजना सिन्हा थी। आचार्या शालिनी भारती ने प्रश्न पूछे जिसका उत्तर मौजूद महिलाओं ने दिया। कार्यक्रम में शहीद निर्मल चौधरी की पत्नी सारिका चौधरी को सम्मानित किया गया। संयुक्त परिवार को लेकर पुरानी चौक निवासी निर्मला देवी को सम्मानित किया गया। राखी कुमारी केशरी ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क...