प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर में 'सप्त शक्ति संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कृतिका अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाता है। अध्यक्षता ज्वाला देवी बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या एवं सप्त शक्ति संगम प्रयागराज संयोजक मीना श्रीवास्तव ने कहा कि नारी में निहित सात शक्तियां जैसे कीर्ति, श्री, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा को जागृत कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय, सुरभि पांडेय, लक्ष्मी सिंह, विद्यावती शुक्ला, अन्नू मौर्य, निधि राय, किरन सिंह, छाया पांडेय, तूलिका घोष ...