मुंगेर, अक्टूबर 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार से संबद्ध विद्या भारती विद्यालय की ओर से नगर के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिवेड़वाल सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को सप्त शक्ति संगम-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन आंचल कुमारी ने किया जबकि अध्यक्षता दीपा केशरी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षिका राखी कुमारी केशरी और चमन शाह विद्या मंदिर बांका की संजना सिन्हा थी। प्रस्तावना सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया बांका की रंजीता कुमारी ने पढ़ा। कार्यक्रम में समूह गीत रिया, नेहा, सृष्टि, अनामिका, राधिका, सोनाक्षी, प्रिया, मीरा सोरेन, अनु कुमारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति के विभ...