देहरादून, जुलाई 21 -- राज्य महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अभद्र गीत सोशल मीडिया पर चलाने के आरोप में लोक गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पवन को रविवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद नोटिस देकर रिहा कर दिया। उन्हें अब 29 जुलाई को दोबारा थाने बुलाया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में मंजू निवासी चंद्र विहार, पटेलनगर ने शिकायत दी। इसमें बताया गया कि बीते 14 जुलाई को यूट्यूब चैनल भुवनेश्वरी प्रोडक्शन पर पवन सेमवाल ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक गीत प्रसारित किया। इसे फेसबुक पर भी शेयर किया। आरोप है कि गीत में उत्तराखंड की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां हैं। बाद में इस गीत को हटा दिया गया था लेकिन शनिवार को इसे दोबारा प्रसारित कर दिया गया। इस पर पट...