घाटशिला, सितम्बर 24 -- घाटशिला। गर्ल्स प्रोटेस्ट प्राउड संस्था की ओर से मंगलवार को महिलाओ पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ एक रैली निकाली गई। यह रैली काशिदा पंचायत के प्रेमनगर से शुरु होकर घाटशिला के गोपालपुर शिव मंदिर परिसर तक गई, वहां से पुन: वापसी के बाद अनुमंडलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रैली में शामिल अबोधधोतिका आनंद रसातिथि आचार्य,अदईता आचार्य, अतिथा आचार्य एवं हेमंत सिंह ने कहा कि आज हमारे समाज में महिलाओ के साथ विभिन्न प्रकार की घटनाएं हो रही है। महिलाओं पर हो रहे शोषण को लेकर कोई गंभीर नही दिख रहा है। यह घटना दिन प्रतिदिन नासुड़ बनती जा रही है। इस घटना को रोकने को लेकर महिलाओ को जागरुक होने के साथ साथ शिक्षित होना पड़ेगा। उन्होने कहा कि आज के वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चल रही है, ले...