चंदौली, अगस्त 7 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश में महिलाओं के ऊपर हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है, सरकारी आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। महिला अपराध के मामले में यूपी शर्मनाक ढंग से ऊपर है। उक्त बातें बुधवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन(एपवा) की जिला काउंसिल सदस्य वैजयंती माला ने गांधी पार्क में कही। एपवा ने राज्यव्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। बैजंतीमाला ने कहा कि प्रदेश के लगभग हर जिले से महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या, अपहरण और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं। कई घटनाओं में तो अपराधियों और बलात्कारियों को कड़ी सजा के बजाय संरक्षण मिल रहा है। महिलाओं को इन घटनाओं में न्याय तक नहीं मिल पा रहा है। कामरेड बैजंतीमाला ने आगे कहा कि महिला उत्पीड़न की तमाम घटनाओं में राज्य महिला आयोग क...