लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रही हिंसा के विरोध में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के तहत महिलाओं ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देते हुए 17 सूत्रीय मांगों को रखा है और इन मांगों का निस्तारण कराने की मांग की है। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। ज्ञापन में महिलाओं ने कहा है कि महिलाओं को रोजगार की गारंटी दिलाई जाए और उत्तर प्रदेश में महिला हिंसा पर तत्काल एफआईआर की जाए। एफआईआर न करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाए। बीएचयू आईआईटी गैंगरेप पीड़िता के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन में अन्य कई मांगों को रखा गया है। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की जिल...