वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 7 -- गोरखपुर में नियम-कायदे किनारे रख पुलिस रस्सी को सांप बनाने पर तुली हुई है। कई मामलों में अजीबोगरीब और हास्यास्पद कार्रवाइयां भी हो रही हैं। आलम यह है कि पति अपनी पत्नी से छेड़खानी में आरोपित हो रहा है तो सास और ननद, जेठानी के खिलाफ बहू के रेप में चार्जशीट लग जा रही है। पति दूसरी शादी कर रहा है, लेकिन उसमें सास-ससुर को भी पुलिस दोषी बना दे रही है। हाल के दिनों में इस तरह के मामले लगातर पुलिस अफसरों के पास पहुंच रहे हैं तो वे अपना माथा पकड़ ले रहे हैं। पता चला रहा है कि पुलिस कट-पेस्ट के चक्कर में ऐसी धारा में चार्जशीट लगा रही है, जिसमें वे आरोपित हो ही नहीं सकते। दुष्कर्म और छेड़खानी के कई मामलों में दुष्कर्म के आरोपी के साथ मारपीट में संलिप्त परिवार की महिलाओं पर भी विवेचक दुष्कर्म की चार्जशीट लगा दे रहे हैं। ...