औरैया, नवम्बर 11 -- कोतवाली औरैया पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने वाले एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 20 वर्षीय नीरू पुत्र श्रीकिशन उर्फ कल्लू निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना कोतवाली औरैया मिहौली बाजार क्षेत्र में आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को देखकर फब्तियां कसता था और अश्लील गाने गाता था। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील खां, कांस्टेबल पवन प्रताप, कांस्टेबल रिंकू कुमार और महिला कांस्टेबल क...