बिजनौर, मई 16 -- जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह और डीएम जसजीत कौर द्वारा विकास भवन परिसर स्थित प्रेरणा विदुर ब्रांड आउटलेट का उद्घाटन किया गया। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह एवं डीएम जसजीत कौर द्वारा विदुर उत्पादों का प्रयोग करने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट स्वामियों तथा मेडिकल स्टोर संगठन के अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि विदुर ब्रांड विशेष रूप से ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित किए जाते हैं जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण और उनको आत्मनिर्भर बनाने में सफलता के नए आयाम तय कर रहे हैं। विदुर ब्रांड के अंतर्गत 150 से अधिक उत्पाद तैयार किए जाते हैं जिनका वार्षिक टर्नओवर लगभग 01 करोड़ है। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्...