लखनऊ, अगस्त 21 -- बीकेटी नगर पंचातय कार्यालय में आवास व लाइट की मांग को लेकर मंगलवार को आई महिलाओं से कथित भेदभाव और अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) को बंधक बना लिया। गेट पर ताला जड़ दिया। करीब एक घंटे तक बंधक रहे ईओ को पुलिस ने शाम साढ़े सात बजे सुरक्षा घेरा बनाकर मुक्त कराया। इसके बाद किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए और मंगलवार रातभर डेर डाले रहे। बुधवार दोपहर एसडीएम पहुंचे और जांच का आश्वसन देकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर किसानों ने छह सूत्रीय ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को संगठन की महिला कार्यकर्ता नगर पंचायत कार्यालय पर आवास व स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी से बात करने ग...