सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के घासीपुर गांव में महिलाओं और युवतियों पर छीटाकशी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध करने पर पड़ोसी गांव के तीन युवकों ने दलित युवक की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विकास कोरी पुत्र रामकरन, निवासी घासीपुर लोहरामऊ, अनुसूचित जाति का युवक है। शनिवार की शाम लगभग चार बजे वह बाजार से सामान लेने जा रहा था। रास्ते में शादाब निवासी नेवादा इसहाकपुर अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और विकास को रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब विकास ने इसका विरोध किया तो तीनों ने लात-घूंसों और डंडों से उसकी प...