सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक जगदीश ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के आगे तिराहे पर दो युवक राह चलती महिलाओं पर छींटाकशी कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर समसपुर निवासी सत्यम गौतम और अमरेंद्र प्रताप को ऐसी हरकत करते पाया गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...