हापुड़, जुलाई 12 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला व एक किसान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कुछ युवकों पर इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते हुए महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। युवकों ने पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले ग्राम सबली निवासी शैंकी नाम के युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर रील बनाकर एक वीडियो वायरल की थी। आरोप है कि वीडियो में आरोपी हथियार लहराते हुए महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा था। इससे समाज की सभी महिलाओं के आत्मसम्मान को काफी गहरा आघात पहुंचा है। 27 जून को दोपहर करीब चार बजे शैंकी व उसके भाई आशु ने ...