विकासनगर, जून 22 -- जौनसार बावर के लाखामंडल क्षेत्र की महिलाओं पर सोशल मीडिया पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान एक महिला द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हुए विरोध के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व सेशल मीडिया पर एक महिला द्वारा जौनसार बावर क्षेत्र के लाखामंडल की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से क्षेत्र के सामाजिक संगठन साथिणी और लाखामंडल की महिलाओं ने पुलिस चौकी में महिला के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके साथ ही स्थानीय महिलाओं ने धरना प्रदर्शन भी किया। बताया जा रहा है कि स्थानीय महिलाओं के गुस्से को देखते आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है। लाखामंडल निवासी बचना शर्मा व साथीणी संगठन से ज...