गाजीपुर, नवम्बर 8 -- जमानियां। महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ तथा अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना जमानियां की मिशन शक्ति टीम ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक राजकुमार यादव टीम के साथ गंगा पुल कस्बा जमानियां क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गंगापुल की रेलिंग के पास खड़े दो युवक आने-जाने वाली महिलाओं एवं बच्चियों पर छींटाकशी और अश्लील टिप्पणियां करते पाए गए। दोनों इरशाद खान तथा अल्ला रखा उर्फ शीटू निवासी धानापुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली के हैं। दोनों का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...