कन्नौज, जून 11 -- कन्नौज। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर मकरंदनगर में सपा के वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बड़े बउअन के प्रतिष्ठान पर आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए आए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश के मुखिया किसी आंकड़े को मानने को तैयार नहीं है। कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ी है। यह हमारे लिए बड़े शर्म की बात है कि जिस धरा पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, माता सीता समेत अन्य भगवान रहे हैं, वहां पर इस तरह के अत्याचार बढ़े हैं, यह बड़ी ही निंदा की बात है। कुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों के मामले में हाईकोर्ट की ओर से पूछे जाने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी शुरुआत से इ...