पटना, जून 3 -- राजद ने बिहार में महिलाओं के साथ अत्याचार होने का आरोप लगाया है। महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में राजद महिला प्रकोष्ठ ने मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय से आयकर गोलम्बर तक आक्रोश मार्च निकाला और पुतला दहन किया। आक्रोश मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने किया। मार्च में शामिल महिला नेत्रियों ने कहा कि सरकार अपनी कमियों को छुपाना चाहती है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन दिख रही है। पीएमसीएच की लापरवाही के कारण ही बच्ची की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब पीड़ित के परिजनों से मिलने गए तो सरकार की नींद खुली। मार्च में विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, सारिका पासवान, आभा लता, म...