शामली, अक्टूबर 13 -- लायंस क्लब शामली द्वारा दीवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रविवार को शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरां में लायंस क्लब शामली द्वारा दीवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं त्योहारों से संबंधित रोचक खेलों का आनंद लिया। विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। सभी महिलाओं को लायंस क्लब की ओर से दीवाली उपहार भेंट किए गए। बैठक के दौरान एक निर्धन कन्या के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। सभी महिलाओं ने अपनी ओर से सहयोग राशि एवं उपहार प्रदान कर इस नेक कार्य में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अध्यक्ष रश्मि वर्मा, मीनू संगल, सुनीता आर्य, शिखा गोयल, मधु अग्रवाल, सुदेश संगल, स्नेहा गर्ग, उर्मिला, सोनल तायल,...