मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। असरगंज प्रखंड की अमैया पंचायत के पंचायत भवन गोरहो में कमल जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक समन्वयक अनुपम कुमार ने महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन किया किया। कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजना के बारे में एलईडी के माध्यम से फिल्म दिखाया गया। इसके बाद सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी के द्वारा अनुभव साझा किया। गुलिया बेगम, आरजू आरा, रूबी खातून, नेहा खातून ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ मिलने, महलुमा खातून, मुन्नी खातून, एवं सायना परवीन को साइकिल योजना का लाभ, मुमताज को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ, सितारा को शौचालय योजना का लाभ, मिलने से खुशी व्यक्त की गई एवं उक्त सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।...