विकासनगर, मार्च 9 -- श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई में चल रहे फाल्गुन महोत्सव के तीसरे दिन 'मेहंदी श्याम नाम की कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, युवतियों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर एक मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खाटू धाम के संस्थापक गौरव गुप्ता ने बताया कि 10 मार्च को विशाल निशान यात्रा शिव मंदिर सहसपुर श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई तक आएगी। इस दौरान किरण पंवार, शगुन श्रीवास्तव, जयशिखा अग्रवाल, काजल देवी, संध्या गुप्ता, प्रतिमा, पूनम पंवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...