साहिबगंज, अप्रैल 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। वैशाख मास के पहले मंगलवार को हरीश मंगल चंडी का व्रत नपं क्षेत्र के महाजन टोली, कासिम बाजार, निलकोठी, मधुसूदन कॉलोनी, बर्मन कॉलोनी, हाट पाड़ा, नया बाजार, मटियाल सहित प्रखंड क्षेत्र के झमझमीया काली मंदिर, पगली दुर्गा मंदिर, लखीपुर ,जाम नगर में विभिन्न मंदिरों एवं अपने घरों में भी पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण एवं मंगल चंडी कथा का पाठ करते हुए महिलाओं ने पूजा अर्चना किया। पुरोहित सपन अवस्थी ने बताया कि वैशाख मास प्रथम मंगलवार से ही पूजा अर्चना कर घट स्थापित कर पूरे विधि विधान कथा का श्रवन कर पूजा प्रारंभ किया जाता है। और यह वैशाख मास में पढ़ने वाले सभी मंगलवार को पूजा अर्चना किया जाता है।मां मंगल चंडी का व्रत करने से घर में सुख शांति, पुत्र की लंबी आयु, व्यापार की समस्या शादी विवा...