घाटशिला, नवम्बर 16 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। सीआईएसएफ यूनिट यूसील जादूगोड़ा की बैरक लाइन में शनिवार को सीआईएसएफ की महिला संरक्षिका टीम की ओर से चिकित्सा वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला जवानों और परिवार की महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और आवश्यकता पड़ने पर मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना था। वार्ता में मुख्य रूप से कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) निशा अंजलि टोप्पो आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में यूसीआईएल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजना कुमारी ने महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। डॉ. रंजना ने महिलाओं को सामान्य बीमारियों के लक्षण, समय पर जांच की आवश्यकता, तनाव नियंत्रण, पोषण और महिलाओं के विशेष स्वास्थ्य मामलों पर जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं ने भी खुलकर अपने प्रश्...