मुरादाबाद, जुलाई 22 -- स्वदेशी जागरण मंच की महिला इकाई ने सिविल लाइन स्थित गायत्री चेतना केंद्र में बैठक की। इसमें इकाई के विस्तार, अभियान तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। विभाग महिला प्रमुख अंजू त्रिपाठी ने स्वदेशी आंदोलन एवं स्वदेशी जागरण मंच की विस्तार से जानकारी दी। पूनम चौहान दैनिक जीवन में स्वदेशी को आत्मसात करने पर जोर दिया। नीलम जैन ने स्वावलंबी भारत अभियान में महिलाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जोड़ने पर बल दिया। बैठक में संतोष नारंग सहित डा. पूनम गुप्ता, शोभना गुप्ता, विशाखा रस्तोगी, अलका रानी, डा. अनीता अग्रवाल एवं अंशू जैन को स्वावलंबी टोली से जोड़ा गया। संचालन पुष्पा सोलंकी ने किया। रेनू गुप्ता, सोनू आर्य, नीलम भुईहार, सुगंध कपूर, भारती अरोड़ा, मीनू विज, गुरमीत कौर, पुष्पा सोलंकी भी टोली से जोड़ी गईं। डा. राजीव कुम...