सीतामढ़ी, मई 29 -- डुमरी कटसरी/ पिपराही,एसं.। मकसुदपुर कररिया पंचायत स्थित उपकार जीविका महिला ग्राम संगठन के परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम बुधवार को हुआ। इस दौरान संगठन से संबंध सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने सिलाई केन्द्र एवं सार्वजनिक पशुशेड निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।साथ ही मिथिलेश देवी ने विधवा पेंशन एवं रीना देवी ने माता-पिता विहिन बच्चो को परवरिश योजना का लाभ देने की मांग की।जबकि जेमन देवी ने अपने मोहल्ला में पीसीसी की।दुसरी ओर रोहुआ पंचायत के खुशी महिला ग्राम संगठन में आयोजित जनसंवाद में माहवारी के दौरान स्वच्छता के प्रति सतर्क रहने एवं दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करने पर चर्चा की गई। इधर पिपराही प्रखंड के अंबा दक्षिणी पंचायत के वाटिका ग्राम संगठन के तत्वावधान में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक...