संभल, जुलाई 25 -- भारतीय इतिहास संकलन समिति के तत्वावधान में मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल में हरियाली तीज महोत्सव उल्लास संग मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को आयोजित मेंहदी, झूला, एकल एवं सामूहिक नृत्य, वन मिनट गेम, हाउजी जैसी रंगारंग प्रतियोगिताओं ने सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं साक्षी रस्तोगी, जिन्हें सर्वसम्मति से 'तीज क्वीन घोषित किया गया। समिति की जिला महिला प्रमुख मीनू रस्तोगी, सुमन लता शर्मा, वंदना रस्तोगी, शुभ्रा गुप्ता, आशा गुप्ता और शालिनी गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। मीनू रस्तोगी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। वहीं आशा गुप्ता ने कहा कि हरियाली तीज नारी के सौंदर्य और सजने-संवरने का पर्व ही नहीं, यह सेवा, संस्कार, समर्पण और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ग...