बगहा, जनवरी 24 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। सरस्वती माता की प्रतिमा का शनिवार को श्रद्धालुओं के द्वारा भावपूर्ण माहौल में अलग-अलग जलाशयों में विसर्जन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने जीरा,हल्दी, फुल दूर्वा और फल मिठाई के साथ माता का खोईचा भरकर उन्हें विदा किया। विसर्जन के पहले मां की विशेष आरती की गई और पूरा वातावरण मंत्र उच्चारण से गुंजायमान होता रहा। नगर वासियों ने सरस्वती माता की प्रतिमा का विसर्जन संत घाट, मथौली नहर, सागर पोखरा, उत्तरवारी पोखरा और बेतिया के दुर्गा बाग तालाब में किया। विसर्जन के समय अधिकांश श्रद्धालु भावुक हो गए थे। डीजे पर पाबंदी लग जाने के कारण विसर्जन के समय शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। माता की प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान सभी श्रद्धालु 'माता की जय' के नारे लगाए और अपनी संवेदना जा...