रुद्रपुर, मई 20 -- किच्छा, संवाददाता। वार्ड-1 की महिलाओं ने एसडीएम से वार्ड के सरकारी नल को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने जनता की समस्याएं सुनी। यहां लगभग 10 समस्याएं आईं। जिसमें वार्ड एक की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में एक व्यक्ति ने सरकारी नल पर अपनी मोटर लगा कर कब्जा कर लिया है। वह व्यक्ति किसी अन्य को नल से पानी नहीं भरने देता है। जिसके कारण वार्ड वासी परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम से सरकारी नल से अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इसके अलावा ओमकार निवासी ग्राम बरा ने खेत की पैमाइस, अयूब अहमद निवासी ग्राम नौंगवा ने बरसाती नाला खुलवाने, रियासत खान निवासी अलीनगर फिरोजपुर ने भूमि की पैमाइश कराने, सर्वजीत सिंह निवासी रुद्रपुर सानी ने गूल खुलवाने, हरीश च...