सिमडेगा, मई 26 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोय मुखिया सोमवारी कैथवार के नेतृत्व में रविवार को सैकड़ों महिलाएं सडक पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि महिलाएं सड़क बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी। बताया गया कि निर्माण को लेकर सड़क के बीचों बीच उखाड़ कर दोनों छोर में मिट्टी भर दिया गया है जिससे कई जगहों पर गढ्ढे हो गए हैं। और जल जमाव होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। बताया गया कि कीचड़ हो जाने के कारण बच्चों को विद्यालय और ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने संवेदक को सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के अलावा मुंशी को गढ्ढों में डस्ट डालने का दिया निर्देश ताकि स्थानीय ग्रामीणों को आव...