सहरसा, अक्टूबर 27 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सहरसा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक मतदाता सहभागिता के लक्ष्य को साकार करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को महिषी प्रखंड के भेलाही गांव और सोनबरसा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत में विशेष जागरूकता गतिविधिया आयोजित की गईं। भेलाही में आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई स्थानीय जीविका दीदी खुसबू वीओ भेलाही ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों की भागीदारी रही। जीविका दीदीयों ने मतदान के महत्व पर चर्चा की और उपस्थित लोगों को मतदान दिवस पर शत- प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हर वोट कीमती है और यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सबसे बड़ा साधन है। स्थानीय नाग...