आदित्यपुर, सितम्बर 10 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के डैम रोड में सोमवार को शराब दुकान में ताला जड़ने के 24 घंटे के भीतर कर्मियों द्वारा ताला तोड़ दुकान फिर से खोलने पर मंगलवार को महिलाएं भड़क उठीं। महिलाओं ने तीन कर्मियों को दुकान के अंदर ही बंद कर ताला जड़ दिया। तीनों कर्मी करीब दो घंटे तक बंधक बने रहे। महिलाओं ने विरोध स्वरूप स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तथा विधायक सविता महतो का पुतला भी फूंका। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे तीन कर्मी पहुंचे तथा शराब दुकान में लगे ताला को तोड़ घुस गए। तभी शराब दुकान खुलने की खबर महिलाओं को मिल गयी। आक्रोशित महिलाएं तत्काल दुकान पहुंचीं तथा कर्मियों को अंदर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने किया डैम रोड जाम : इधर, शराब दुकान खुलने के विरोध मे...