रामगढ़, फरवरी 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी की दर्जनों महिलाओं ने अरगड़ा में वृद्ध मां को घर में बंद करके कुभ जाने वाला बेटा बहु को सजा दिए जाने की मांग की है। गिद्दी की इन महिलाओं ने कहा की अरगड़ा के सीसीएल कर्मी और उसकी पत्नी की इस अमानवीय कृत्य से समुचा कोयलांचल के लोग मर्माहत हैं। सभी महिलाओं ने बेटा बहु के इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन और अरगड़ा क्षेत्रीय प्रबंधन से उक्त बेटा बहु को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की अमानवीय कार्य को अंजाम देने से डरे। महिलाओं ने कहा माता पिता को दुख देकर कुंभ स्नान करने अथवा तीर्थ करने से पुण्य नहीं, बल्कि पाप होता है। वृद्ध मां को घर में बंद करके कुंभ जाने वाला बेटा बहु को सजा दिलाने की मांग करने वालों में महिला नेत्र...