बक्सर, अप्रैल 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीविका द्वारा जिले में ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए महिला सशक्तिकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से बीते 18 अप्रैल से आगामी 13 जून तक जीविका के सभी 925 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में शनिवार तक कुल 136 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नावानगर प्रखंड के बेलाव पंचायत के ग्राम धुनसारी की महिलाओं और युवाओं ने मांग की है कि वृद्धा पेंशन राशि, मैट्रिक प्रोत्साहन राशि, इंटर प्रोत्साहन राशि व स्नातक प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया जाए। जिससे आगे की शिक्षा पूरी करने में मदद प्राप्त होगा। ज़िले के 8 प्रखंडों में कुल 16 ग्राम संगठनों में प्रतिदिन दो पालि...